गुरुआ : गायत्री नगर में रविवार को गुरुआ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद सीट के एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे. भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार गुरुआ आने पर कार्यकर्ताओं ने सुशील कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया.
बैठक में औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी श्यामा सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ों के घोर विरोधी हैं. नीतीश नहीं चाहते हैं कि कोई गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने. भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना देश की जनता चाह रही है. केंद्र की कांग्रेस सरकार से जनता परेशान है.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद क्षेत्र के किसानों के लिए उत्तर कोयल नहर की समस्या के समाधान के लिए लोकसभा में कई बार सवाल उठाये. लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार की दोरंगी नीतियों के कारण अब भी समस्या जस की तश है. उत्तर कोयल नहर का निर्माण कार्य हम हर हाल में पूरा करायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमसे कोई गलती हुई है, उसे माफ कर कर दें और दोबारा मौका दें. बैठक में विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, इंद्रदेव यादव, जब्बार खां, नंदकिशोर प्रसाद, शत्रुघA सिंह, रामप्रवेश शर्मा, मिथिलेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.