17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में कपड़ा धोने गयीं तीन किशोरियों की डूबने से मौत

जंदाहा (वैशाली) : रनिया प्रखंड क्षेत्र के हर प्रसाद गांव स्थित चंवर में जेसीबी से खोदे गये पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर उस वक्त हुई जब हर प्रसाद निवासी रामकुमार पासवान की 13 वर्षीया पुत्री नीशु कुमारी, सुरेंद्र पासवान की 12 वर्षीया पुत्री चंदा […]

जंदाहा (वैशाली) : रनिया प्रखंड क्षेत्र के हर प्रसाद गांव स्थित चंवर में जेसीबी से खोदे गये पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर उस वक्त हुई जब हर प्रसाद निवासी रामकुमार पासवान की 13 वर्षीया पुत्री नीशु कुमारी, सुरेंद्र पासवान की 12 वर्षीया पुत्री चंदा कुमारी एवं हरेंद्र पासवान की 13 वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी तीनों चंवर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में कपड़ा धोने के लिए गयी थीं. इसी दौरान नीशु गहरे पानी में चली गयी और वह डूबने लगी.
उसको डूबता देख दोनों ने उसे बचाने के लिए गड्ढे में छलांग लगा कर, उसे पकड़ लिया. इसी बीच पानी में ही तीनों एक दूसरे की पकड़ा-पकड़ी में गहरे पानी में डूब गयीं. करीब आधा घंटा बीतने पर जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो खोजने के लिए नीशु की मां निकली पड़ी. तभी उसकी नजर गड्ढे के पास रखे कपड़ाें पर पड़ी. एक लड़की को पानी में तैरते देखा. इस पर वह शोर मचाते हुए घर की ओर भागी. इस बीच महिला को रोता देख अन्य लोग वहां पहुंच गये. इसके बाद गड्ढे में उतर कर काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने तीनों लड़कियों के शवों को पानी से बाहर निकाला. घटना की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गयी. इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना सीओ एवं थानाध्यक्ष को भी लोगों ने दी. सीओ राणा कुलबीर बहादुर सिंह एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे. मुखिया संघ के अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मिल कर धैर्य धारण करने को कहा. घटना के बाद परिजन उत्तेजित एवं आक्रोशित थे. उनलोगों का कहना है कि लोग पैसे के लिए अपने खेत में मौत का कुआं खुदवा रहे हैं, जिससे आये दिन कहीं-न-कहीं इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. लोगों ने सरकार से मांग की है कि जेसीबी से इस तरह के मौत के कुआें को खोदने पर रोक लगायी जाये. पूर्व सरपंच भोला चौधरी, पूर्व मुखिया चमन ईश्वर आदि द्वारा समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
सीओ ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आपदा प्रबंधन से सरकारी लाभ दिया जायेगा. पंचायत के मुखिया विनोद कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह-संस्कार के लिए तीनों मृतकाओं के परिजनों को 15-15 सौ रुपये दिये गये. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें