13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव : सिकुड़ी निर्दलियों व छोटे दलों की जमीन

रांची : झारखंड की राजनीति में निर्दलियों की भूमिका हमेशा अहम रही है. इसी का नतीजा रहा है कि यहां एक निर्दलीय विधायक तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने में सफल रहा है. लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी लहर में निर्दलियों व बहुत ही छोटी पार्टियों की राजनीतिक जमीन सिकुड़ी है. हालांकि सुबह के साढ़े […]

रांची : झारखंड की राजनीति में निर्दलियों की भूमिका हमेशा अहम रही है. इसी का नतीजा रहा है कि यहां एक निर्दलीय विधायक तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने में सफल रहा है. लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी लहर में निर्दलियों व बहुत ही छोटी पार्टियों की राजनीतिक जमीन सिकुड़ी है. हालांकि सुबह के साढ़े दस बजे तक के रुझानों के अनुसार, राज्य में छह सीटों पर अब भी निर्दलियों या छोटे दलों के उम्मीदवार बढ़ता बना रहे हैं.
बगोदर सीट से भाकपा माले के उम्मीदवार विनोद सिंह, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा आगे हैं. भवनाथपुर, विशनपुर से भी निर्दलियों या छोटी पार्टियों के उम्मीदवार आगे हैं. विश्रमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार अंजू सिंह आगे हैं.
राज्य के अबतक के चुनावी रुझान से यह साफ नहीं हो पाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाले गंठबंधन को प्रबल बहुमत मिलेगा, लेकिन इतना साफ हो गया है कि उन्हें जनादेश मिला है. अगले कुछ घंटों में तसवीर और साफ होगी. इससे के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि निर्दलियों की राज्य में क्या भूमिका होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें