रांचीः अस्पताल में मरीज कष्ट में पहुंचता है. उसको व परिजनों को उसकी जान की चिंता रहती है. अफसोस है कि राजधानी के अस्पताल मरीज की जान के बजाय पैसे की चिंता करते हैं. यह बातें रविवार को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज के परिजन को पहले रुपये जमा कराने के लिए कहा जाता है. जब तक रुपये जमा नहीं किये जाते, तब तक इलाज शुरू नहीं होता है. यह अच्छी बात नहीं है.
मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति शिवकुमार जैन काला ने कहा कि रांची की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. मेडिका ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक गुप्ता ने बताया कि राजधानी के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि वह बेहतर व सस्ता इलाज मुहैया करायेंगे. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डॉ वीके जैन, डॉ एनएन अग्रवाल, पूरणमल जैन, नरेंद्र पांड्या आदि मौजूद थे.