12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा के दोनों बूथों पर पुनर्मतदान आज

दुमकाः शिकारीपाड़ा के जिन दो बूथों के इवीएम नक्सली वारदात की वजह से नष्ट हो गये थे, उन दोनो बूथों पर सोमवार 28 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शिकारीपाड़ा के बूथ नंबर-100 प्राइमरी स्कूल जामकांदर एवं बूथ नंबर 101 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल असना में सोमवार को सुबह 7 बजे से […]

दुमकाः शिकारीपाड़ा के जिन दो बूथों के इवीएम नक्सली वारदात की वजह से नष्ट हो गये थे, उन दोनो बूथों पर सोमवार 28 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शिकारीपाड़ा के बूथ नंबर-100 प्राइमरी स्कूल जामकांदर एवं बूथ नंबर 101 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल असना में सोमवार को सुबह 7 बजे से अपराह्न् 3 बजे तक मतदान होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुर्नमतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक -चौबंद रहेगी. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी दोनों बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.बीडीओ बनाये गये पीठासीन पदाधिकारी : शिकारीपाड़ा के बूथ नंबर-100 व बूथ नंबर 101 में पुर्नमतदान कार्य संपन्न कराने के लिए क्रमश: काठीकुंड और रानीश्वर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. तीन-तीन कर्मचारियों को भी इन बूथों में चुनाव कार्य के लिए लगाया गया है.

दोपहर बाद भेजा गया इवीएम

सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से ही दोनों मतदान केंद्रों में पुर्नमतदान कराने के लिए इवीएम भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा लैंड माइंस विस्फोट किये जाने से जहां पांच पुलिसकर्मी और तीन मतदानकर्मी शहीद हो गये थे तथा 11 अन्य घायल हो गये थे, वहीं दोनों बूथों का इवीएम भी विस्फोट की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

दोनों बूथों में क्रमश: 784 व 852 वोटर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बूथ नंबर-100 प्राइमरी स्कूल जामकांदर में कुल 784 मतदाता है. इनमें 404 पुरुष एवं 380 महिला मतदाता हैं. वहीं बूथ नंबर 101 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल असना में कुल 852 मतदाता हैं, जिनमें 421 पुरुष व 431 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें