32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tokyo Olympics: बैडमिंटन स्टार सात्विक और चिराग हुए बाहर, जानें अब तक किसको मिली जीत-हार

तोक्यो : भारतीय बैडमिंटन पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. पुरुष युगल के ग्रुप ए में सोमवार को यहां मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की जोड़ी ने इन्हें हरा दिया है.

तोक्यो : भारतीय बैडमिंटन पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. पुरुष युगल के ग्रुप ए में सोमवार को यहां मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की जोड़ी ने इन्हें हरा दिया है. सत्विक और चिराग की जोड़ी को सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दुनिया की 10वें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी. सात्विक और चिराग ने अपने पहले मैच में यैंग ली और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-16, 16-21, 27-25 से हराया था लेकिन गिडियोन और सुकामुल्जो के खिलाफ भारतीय जोड़ी बेबस सी नजर आई.

मेदवेदेव से हारकर सुमित नागल बाहर, टेनिस में भारतीय चुनौती खत्म

भारत के सुमित नागल पुरुष एकल के दूसरे दौर में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त के साथ तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गये. दुनिया के 160वें नंबर के खिलाड़ी नागल को दूसरे वरीय मेदवेदेव के खिलाफ एक घंटा और छह मिनट चले मुकाबले में 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : ओलंपिक तैयारी छोड़कर कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले शूटर ने जीता गोल्ड
निशानेबाजी में भी अंगद और मैराज बाहर

भारतीय निशानेबाजों का तोक्यो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन स्कीट स्पर्धा में भी जारी रहा तथा सोमवार को यहां अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान क्रमश: 18वें और 25वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाये. अंगद ने असाका शूटिंग रेंज पर संभावित 125 में से 120 जबकि मैराज ने 117 अंक बनाये.

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम कोरिया से हारी

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम तोक्यो ओलंपिक खेलों की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदार कोरिया से 0-6 से हारकर बाहर हो गयी. कोरिया के डियोक जे किम, वूजिन किम और जिनयेक ओह ने भारतीय टीम को 59-54, 59-57, 56-54 से हराया.

टेबल टेनिस में शरत कमल तीसरे दौर में, सुतिर्था मुखर्जी हारी

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सोमवार को यहां पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया. जबकि महिला एकल में सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी.

भवानी देवी दमदार शुरुआत के बाद दूसरा मुकाबला हारी

भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने अपने ओलंपिक पदार्पण पर आत्मविश्वास भरी शुरुआत करके आसानी से पहला मैच जीता. लेकिन सोमवार को यहां दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट ने हारकर वह तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी. भवानी देवी महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें