मुंबई : डेनमार्क ओपन से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने को तैयार शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने आज कहा कि रियो ओलंपिक के रजत पदक ने उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है और वह आगामी प्रतियोगिताओं में बिना किसी दबाव के खेलना चाहेंगी.
सिंधू ने यहां मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरी जिंदगी ओलंपिक के बाद काफी बदल गयी है और मैं रजत पदक से काफी खुश हूं. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है और डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के लिये तैयारी कर रही हूं. हम कल रवाना हो रहे हैं. और मैं कामना करती हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं और अच्छा खेल खेलूं. ”
सिंधू ने कहा, ‘‘इसने मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है और इसी आत्मविश्वास से मैं आगे बढ़ना चाहूंगी. रजत पदक के बाद मेरा मनोबल काफी बढ़ गया है. ” उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदारियां अब काफी बढ़ जायेंगी. हर किसी की निगाहें मुझ पर लगी होंगी. मुझे ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और अपना खेल खेलना चाहिए. मैं कोर्ट पर जाकर अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं. ”