लंदन : स्टार मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने अपने ‘मेडिकल उपचार और उबरने’ पर ध्यान देने के लिए ‘तुरंत प्रभाव’ से अपने डब्ल्यूबीओ और डब्ल्यूबीए विश्व हैवीवेट खिताब छोड़ दिये हैं. फ्यूरी के प्रमोटर हेनेसी स्पोर्ट्स ने बयान जारी करके यह जानकारी दी.
Advertisement
मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने विश्व हैवीवेट खिताब छोड़ा
लंदन : स्टार मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने अपने ‘मेडिकल उपचार और उबरने’ पर ध्यान देने के लिए ‘तुरंत प्रभाव’ से अपने डब्ल्यूबीओ और डब्ल्यूबीए विश्व हैवीवेट खिताब छोड़ दिये हैं. फ्यूरी के प्रमोटर हेनेसी स्पोर्ट्स ने बयान जारी करके यह जानकारी दी. ब्रिटेन के इस मुक्केबाज ने अवसाद से निपटने के लिए कोकीन लेने की […]
ब्रिटेन के इस मुक्केबाज ने अवसाद से निपटने के लिए कोकीन लेने की बात स्वीकार की थी और इस साल उक्रेन के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्लिश्को के खिलाफ दो पूर्व नियोजित पुन: मैच रद्द करने के बाद उनसे खिताब छीना जाना तय था.
फ्यूरी ने बयान में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उचित और मुक्केबाजी के लिए सही है कि खिताब को सक्रिय रखा जाये और अन्य दावेदारों को उन बेल्ट के लिए चुनौती पेश करने दी की जाये जो मैंने गर्व के साथ जीती थी. लंबे समय से चैंपियन ब्लादिमीर क्लिश्को को हराकर मैं अजेय हैवीवेट चैंपियन था.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ये खिताब रिंग में जीते थे और मेरा मानना है कि मुझे इन्हें रिंग में ही गंवाने चाहिए थे लेकिन मैं इस बार इनका बचाव करने में असमर्थ हूं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement