लियोन : जेरेथ बाल की अगुवाई वाली वेल्स टीम कल यूरो 2016 सेमीफाइनल में पुर्तगाल से खेलेगी तो 50 बरस में किसी बडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश टीम बनने के लिए उसे स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर अंकुश लगाना होगा. वेल्स ने सितारों से सजी बेल्जियम टीम को 3 – 1 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.
उन्होंने हालांकि इस बार यूरो चैम्पियनशिप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जबकि रोनाल्डो अपनी ख्याति के अनुरुप नहीं खेल पाये. रोनाल्डो ने अभी तक हंगरी के खिलाफ दो गोल किया लेकिन आइसलैंड, आस्ट्रिया, क्रोएशिया और पोलैंड के खिलाफ गोल नहीं कर सके.