लुसाने : अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एचआईएच) ने आज पुष्टि की कि उसने ‘हाकी के नियमों’ में संशोधन करके नियम 13 . 2 को स्पष्ट किया है जो सर्कल के पांच मीटर के दायरे में फ्री हिट से जुड़ा है.
Advertisement
हाकी महासंघ ने फ्री हिट से जुड़े नियम में बदलाव किया
लुसाने : अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एचआईएच) ने आज पुष्टि की कि उसने ‘हाकी के नियमों’ में संशोधन करके नियम 13 . 2 को स्पष्ट किया है जो सर्कल के पांच मीटर के दायरे में फ्री हिट से जुड़ा है. इस संशोधन के बाद अब नये नियम के अनुसार सर्कल के पांच मीटर के दायरे में […]
इस संशोधन के बाद अब नये नियम के अनुसार सर्कल के पांच मीटर के दायरे में मिली फ्री हिट को सीधे सर्कल में नहीं खेला जा सकता जब तक कि गेंद ने कम से कम पांच मीटर की दूरी तय नहीं की हो या विरोधी खिलाड़ी ने इसे नहीं छुआ हो.
यह संशोधन तुरंत प्रभावी से लागू होगा और इससे यह संभावना खत्म हो जायेगी कि एक खिलाड़ी फ्री हिट को छूकर छोड़ दे और साथी खिलाड़ी दौड़ता हुए गेंद को सीधे सर्कल में खेले.
इस संशोधन के संदर्भ में अतिरिक्त निर्देश भी जारी किये हैं. इसके तहत 23 मीटर के भीतर मिली फ्री हिट के बाद स्टापेज टाइम खत्म होने पर जब खेल दोबारा शुरु होगा तो फ्री हिट लेने वाले खिलाड़ी के अलावा बाकी सभी खिलाडी गेंद से कम से कम पांच मीटर दूर होने चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement