तिरुवनंतपुरम : जहरीला फल खाकर कर आत्महत्या करने वाली प्रशिक्षु खिलाड़ी की मां ने खेल विकास प्राधिकरण की नौकरी की पेशकश को ठुकराते हुए यहां कहा कि उनकी बेटी को सीनियर खिलाडियों ने बहुत ज्यादा परेशान किया था.
15 साल की अपर्णा की मां गीता ने आज यहां पत्रकारों से कहा, मैं साइ की अस्थाई नौकरी नहीं चाहती. मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. मुझे न्याय चाहिये. गौरतलब है कि यहां साइ के केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही चार लड़कियों ने कथित रुप से अपने सीनियर खिलाडियों से तंग आकर जहरीला फल खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें 15 साल की अपर्णा का की मौत हो गयी जबकि उसकी तीन अन्य साथियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.