12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र मेरे लिए एक आंकड़ा है : पेस

न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन युगल खिताब के जरिये ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने लिएंडर पेस ने कहा है कि उम्र उनके लिये सिर्फ आंकड़ा है जिसे देखकर वह बस मुस्कुराते हैं. चालीस बरस के पेस ने चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल खिताब जीता. यह उनका आठवां युगल […]

न्यूयार्क : अमेरिकी ओपन युगल खिताब के जरिये ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने लिएंडर पेस ने कहा है कि उम्र उनके लिये सिर्फ आंकड़ा है जिसे देखकर वह बस मुस्कुराते हैं.

चालीस बरस के पेस ने चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल खिताब जीता. यह उनका आठवां युगल ग्रैंडस्लैम और कुल 14वां खिताब है. उन्होंने कल रात खेले गये फाइनल में अलेक्जेंदर पेया और ब्रूनो सोरेस को 6 – 1, 6 – 3 से मात दी.

पेस ने जीत के बाद कहा , आज राडेक ने मुझे ओपन युग में ग्रैंडस्लैम जीतने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने में मदद की. मैं उसे धन्यवाद देता हूं और अभी हमारा सफर खत्म नहीं हुआ है. मैं 41, 42 और फिर 43 साल का भी होऊंगा. उन्होंने कहा , हम दोनों ऐसे देशों से हैं जहां टेनिस नंबर वन खेल नहीं है.

हमने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया लिहाजा उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है जिस पर मैं मुस्कुराता हूं. उन्होंने कहा, हम आपसे बात करके इस पर मुस्कुरा सकते हैं क्योंकि आप हमें इसे लेकर छेड़ते रहते हैं जो अच्छी बात है. जहां तक हमारा सवाल है तो हमारा जोर मैच दर मैच अच्छे प्रदर्शन पर रहता है.

पेस ने कहा कि यह उनके कैरियर की सबसे खास जीत में से है. उन्होंने कहा , यह खास जीत है. मेरे लिये यह आस्ट्रेलियाई ओपन में मिली जीत से भी खास है. आस्ट्रेलिया में मैं कैरियर स्लैम के लिये खेल रहा था और उसमें राडेक ने काफी मेहनत की. पेस ने कहा , हमने इसे हासिल कर लिया. वह काफी खास थी लेकिन यह जीत और खास है क्योंकि इस पूरे साल हम दोनों ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया.

उन्होंने कहा , मैने हमेशा कहा है कि टेनिस हमारे लिये वरदान रहा है जिससे दोस्ती , भाईचारा पैदा होता है. मेरे लिये इस साल राडेक के साथ यह खिताब जीतना ऐसा पल है जिसे मैं कभी भूल नहीं सकूंगा.

उन्होंने कहा कि यह उनके कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है. पेस ने कहा , यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है. यह मेरा 31वां फाइनल था और मेरे पास बेहतरीन युवा जोड़ीदार है. मुझे उसके साथ खेलने और अभ्यास करने में मजा आता है. पेस के लिये यह तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2006 में मार्टिन डैम और 2009 में लुकास डलूही के साथ खिताब जीता था और वे दोनों भी चेक गणराज्य के थे.

पेस ने अपनी सफलता का श्रेय खेल , अपने जोड़ीदारों और प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मान को दिया. उन्होंने कहा ,जब मैं कोर्ट पर उतरता हूं तो प्रतिद्वंद्वियों के प्रति मेरे मन में इतना सम्मान रहता है कि मैं हर शाट पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. यह सफलता खेल, प्रतिद्वंद्वी और अपने जोड़ीदार के सम्मान से संभव हुई है.

यूएस ओपन में पेया व ब्रूनो सोरेस को हराया
न्यूयॉर्क:लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में अलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को हरा कर पुरुष युगल खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसके साथ ही पेस का यह आठवां युगल ग्रैंड स्लैम और कुल मिला कर 14वां खिताब है. चौथी वरीयता प्राप्त भारत-चेक गणराज्य की इस जोड़ी ने आर्थर ऐश स्टेडियम में एक घंटा 12 मिनट तक चले मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया-ब्राजील की जोड़ी को 6-1, 6-3 से परास्त किया. 40 वर्षीय पेस के लिए यह तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है और पिछले दोनों खिताब भी उन्होंने चेक जोड़ीदार के साथ ही जीते थे. वर्ष 2006 में उन्होंने मार्टिन डैम और 2009 में लुकास लाही के साथ मिल कर खिताब हासिल किया था.

नडाल-जोको फाइनल में
वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और नंबर दो स्पेन के राफेल नडाल के बीच यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का फाइनल खेला जायेगा. नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. यह हार्ड कोर्ट पर नडाल की लगातार 21वीं जीत है. वहीं, जोकोविच को स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका के खिलाफ पांच सेटों तक जूझने के बाद जीत मिली.

लगातार सेटों में जीते नडाल
नडाल ने आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को लगातार सेटों में 6-4, 7- 6, 6-2 से हराया. वह चार साल में तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. घुटने की सजर्री के कारण स्पेनिश दिग्गज 2012 यूएस ओपन में नहीं खेल पाये थे.

चार घंटे नौ मिनट में जीते जोकोविच
जोकोविच ने नौवीं वरीय स्विट्जरलैंड के स्टानिसलास वारविंका को चार घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 2- 6, 7-6, 3-6, 6-3, 6- 4 से शिकस्त दी.

टूटेगा लेंडल-मैकेनरो का रिकॉर्ड
नडाल और जोकोविच यूएस ओपन के फाइनल में उतरते ही दो खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक आपसी मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे. अभी यह जोड़ी जॉन मैकेनरो और इवान लेंडल के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें