नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता नहीं मिलने से बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया निराश हैं. उन्होंने कहा कि, वह आईओए के एक तदर्थ समिति को बनाये रखने के तर्क से हैरान हैं जबकि चुनी हुई संस्था खेल को संचालित कर रही है.
बॉक्सिंग इंडिया ने सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुए चुनावों के बाद भारत की राष्ट्रीय महासंघ के रुप में कामकाज संभाला. बॉक्सिंग इंडिया को पिछले महीने आइबा से पूरी सदस्यता मिली. उसने राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया और भारतीय मुक्केबाजी से संबंधित हर चर्चा पर खेल मंत्रालय ने उसे आमंत्रित किया. आईओए ने हालांकि लगातार आग्रह करने के बावजूद उसे मान्यता नहीं दी है.