भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और रोमांच चरम पर न हो ऐसा नहीं हो सकता है. कल शनिवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा. मौका था भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियनस ट्रॉफी हॉकी में सेमीफाइनल का मुकाबला. मैदान पर दोनों टीमों के बीच मैच नहीं युद्ध का माहौल था. दोनों ओर से खिलाड़ी नहीं बल्कि सेना के जवान उतरे हुए थे ऐसा प्रतित हो रहा था. भारत और पाक टीमें एक-दुसरे पर जोरदार हमला कर रहे थे.
हालांकि इसमें पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी और मैच 4-3 से जीत लिया. जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाडियों ने पूरे मैदान पर जश्न मनाया मानो उन्होंने विश्व कप ही जीत लिया हो. मैदान पर पाक टीम ने अपने टी शर्ट उतार पर मैदान पर लहराया.

