मुंबई : लगातार तीन गोलरहित ड्रॉ मुकाबलों के बाद मुंबई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग मैच में आज जीत की तलाश में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि उसका सामना अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी चेन्नईयिन एफसी से होगा.
लीग के अपने पिछले पांच मुकाबलों में अजेय रही मुंबई को आखिरी बार चेन्नई के हाथों ही हार मिली थी. गत 28 अक्तूबर को चेन्नई ने उसे 5-1 से करारी शिकस्त दी थी. अभिनेता रणबीर कपूर के सह स्वामित्व वाली मुंबई सिटी एफसी पिछले कुछ मैचों से सही लय में नहीं है और कल के मुकाबले में जब वह उतरेगी तो दोबारा अपनी खोयी लय वापस पाना चाहेगी.