नयी दिल्ली : लगातार ड्रॉ और हार से जूझ रही दिल्ली डायनामोज की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेगा. दिल्ली की टीम कल होने वाले मैच में एफसी गोवा के खिलाफ जीत दर्ज करके तालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी.
अभी ये दोनों टीमें तालिका में सबसे निचली पायदानों पर हैं और इस मैच से दोनों के पास आगे बढ़ने का मौका होगा. डायनामोज आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में अभी चार ड्रॉ, दो हार और एकमात्र जीत से सातवें स्थान पर है जबकि एफसी गोवा चार हार, दो ड्रॉ और एक जीत से आठवें और आखिरी स्थान पर है. अब एक भी हार इन दोनों टीमों को भारी पड़ सकती है क्योंकि इससे वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती हैं.
अलेक्सांद्रो देलपियरो, जिको (गोवा के कोच) और राबर्ट पाइरेस जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद दिल्ली और गोवा संघर्ष करते रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली को उम्मीद हरेगी युवेंटस के दिग्गज देलपियरो, मोर्टन स्कोबो और मैड्स जंकर अग्रिम पंक्ति में अच्छा प्रदर्शन करके टीम की तरफ से गोल करेंगे. रक्षापंक्ति में रेमीकर्स और सौविक चक्रवर्ती है और उन्हें स्टीजन होबेन तथा नोउबा सिंह और अनवर अली जैसे भारतीय खिलाडियों का सहयोग मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा दिल्ली के पास ब्राजीली गुस्तावो सांतोस के रुप में एक विकल्प है जिन्होंने मध्यपंक्ति में अच्छी भूमिका निभायी और मौके बनाये हैं. केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ ड्रॉ छूटे पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाले स्टीवन डियास और शीलो मालस्वामलुंगा के इस मैच में खेलने की संभावना है.
एफसी गोवा और मुंबई सिटी एफसी के हाथों लगातार मैचों में हार के बाद दिल्ली ने पिछले मैच में जीत की कोशिश की लेकिन आखिर में उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. कोच हार्म वान वेल्डोवेन की टीम अब जीत दर्ज करने के लिये बेताब है. नीदरलैंड के वेल्डोवेन को पिछले मैच में बाहर भेज दिया गया था और इस बार उनका डगआउट में बैठने की संभावना नहीं है.
एफसी गोवा भी पांच अंक के साथ निचली पायदान पर है. उसके साथ भी कई समस्याएं जुड़ी हुई हैं. ब्राजील के महान खिलाड़ी जिको की कोचिंग में खेलने के बावजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है. गोवा के पास आर्सेनल की तरफ से खेल चुके फ्रांसीसी खिलाड़ी पाइरेस हैं और उन्हें अब बाकी खिलाडियों के लिये प्रेरणा बनना होगा.
वह रोमियो फर्नाडिस, मंदेर राव देसाई और बू्रनो पिनहीरो के साथ मध्यपंक्ति में जिम्मा संभालेंगे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टोल्गे ओज्बे पर आक्रमण की जिम्मेदारी होगी. रक्षापंक्ति में ग्रेगरी अरोलिन, नारायण दास, देबब्रत दास और यूनिस बेंगलोन होंगे.