नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एशियाई खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया. मोदी के साथ खिलाडियों की अनौपचारिक बर्ताव और उनकी प्रेरणादायी भाषण से सभी काफी प्रभावित हुए.एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने आज नाश्ते में मोदी से मुलाकात करने के बाद उनकी जमकर तारीफ की.
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एशियाई खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया. मोदी के साथ खिलाडियों की अनौपचारिक बर्ताव और उनकी प्रेरणादायी भाषण से सभी काफी प्रभावित हुए.एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने आज नाश्ते में मोदी से मुलाकात करने के बाद […]
प्रधानमंत्री ने आज सुबह अपने आवास पर पदक विजेताओं की मेजबानी की जहां उन्होंने पदक विजेताओं और कुछ कोचों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में देश की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, निशानेबाज जीतू राय, पुरुष हॉकी टीम और पहलवान योगेश्वर दत्त तथा अन्य खिलाडियों ने शिरकत की.
* मोदी से मिलना काफी शानदार अनुभव रहा : जीतू
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू ने कहा, यह शानदार अनुभव था और प्रधानमंत्री जी ने हमें संबोधित किया. उनके शब्द काफी प्रेरणादायी थे. उन्होंने हमें कहा कि हमें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी और हमारी जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने कहा, पूरा निशानेबाजी दल वहां मौजूद था और उन्होंने हम सबसे हाथ मिलाया, हमारे से बात की और सुनिश्चित किया कि हम सब सहज महसूस करें.
* मोदी एक आम आदमी की तरह हमसे मिले : दीपिका पल्लीकल
दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर इंचियोन खेलों का टीम रजत पदक जीतने वाली स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने कहा कि यह शानदार अनुभव था. जोशना ने कहा यह जीवन में एक बार होने वाला अनुभव था. आपको रोज प्रधानमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलता. इस कार्यक्रम को लेकर काफी हाईप थी लेकिन वह आम व्यक्ति की तरह सामने आए. मैं कहूंगी कि यह मेरे करियर का अहम समय था, शायद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने से भी महत्वपूर्ण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement