मांट्रियल:सेरेना और वीनस विलियम्स बहनें मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने सामने होंगीं.
मेरिकी बहनों ने यहां तीन सेट तक चले क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की.
दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने कैरोलिन वोज्नियाकी को 4-6, 7-5, 7-5 से हराया जबकि वीनस ने एक सेट से पिछडने के बाद वापसी करते हुए स्पेन की 14वीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नावारो को 4-6, 6-2, 6-3, से मात दी, जिसने तीसरे राउंड में मारिया शारापोवा को शिकस्त दी थी.