13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवारबाजी में सिमडेगा के नेत्र सिंह ने जीता स्वर्ण

सिमडेगा : त्यागराज स्टेडियम नयी दिल्ली में आयोजित 65वीं एसजीएफआई विद्यालय राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता के तलवारबाजी में सिमडेगा के नेत्र सिंह महापात्रा ने अंडर 14 आयु वर्ग में समस्त हिंदुस्तान के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. नेत्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा का छात्र है. नेत्र सिंह के फाइनल मैच के दौरान […]

सिमडेगा : त्यागराज स्टेडियम नयी दिल्ली में आयोजित 65वीं एसजीएफआई विद्यालय राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता के तलवारबाजी में सिमडेगा के नेत्र सिंह महापात्रा ने अंडर 14 आयु वर्ग में समस्त हिंदुस्तान के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता.

नेत्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा का छात्र है. नेत्र सिंह के फाइनल मैच के दौरान हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इतना छोटा बच्चा की जबरदस्त तलवार बाजी देखकर मैं अचंभित हो गया.

उन्होंने कहा कि नेत्र सिंह बहुत ही अच्छा और प्रतिभावान खिलाडी है. नेत्र सिंह के द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर सिमडेगा जिला सिलंबम संघ के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी,शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू, जगरनाथ सिंह, मनोज प्रसाद, कुरडेग प्रमुख माधुरी देवी सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.नेत्र सिंह का दिल्ली से सिमडेगा लौटने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा. यहां बता दें कि नेत्र सिंह के साथ सिमडेगा के और तीन खिलाड़ी दिल्ली गये हैं. जिनका खेल अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें