13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरीकोम सेमीफाइनल की हार से निराश, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में प्रदर्शन से खुश

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज एम सी मेरीकोम (51 किग्रा) सेमीफाइनल में मिली हार से निराश थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विश्व चैम्पियनिशप अभियान में अपने प्रदर्शन पर गर्व है जिससे अगले साल दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का उनका भरोसा मजबूत हो गया है. छत्तीस साल की इस महिला मुक्केबाज ने कांस्य से विश्व […]

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज एम सी मेरीकोम (51 किग्रा) सेमीफाइनल में मिली हार से निराश थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विश्व चैम्पियनिशप अभियान में अपने प्रदर्शन पर गर्व है जिससे अगले साल दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का उनका भरोसा मजबूत हो गया है.

छत्तीस साल की इस महिला मुक्केबाज ने कांस्य से विश्व चैम्पियनशिप में अपना आठवां पदक हासिल किया जिससे वह एमेच्योर विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में सबसे सफल मुक्केबाज बन गयी है. छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज ने कहा कि वह सेमीफाइनल में यूरोपीय चैम्पियनशिप और यूरोपीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता तुर्की की बुसेनाज काकिरोग्लू से 1-4 से पराजय झेलनी पड़ी. इस फैसले को चुनौती दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

मेरीकोम ने कहा, मैं निश्चित रूप से जजों के फैसले से खुश नहीं हूं. यह हार मैं स्वीकार नहीं कर पा रही हूं.उन्होंने कहा, मैं यह सोच ही नहीं पा रही कि मेरे साथ ऐसा होगा. मैं बहुत हैरान हूं. मेरीकोम ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. अब यह परफेक्ट हो गया है, हां यह अनमोल ही है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने 51 किग्रा में इस विश्व चैम्पियनशिप में सही सतुंलन हासिल किया. मैं जानती थी कि मुझे कितना प्रयास करने की जरूरत थी, रणनीति और योजनायें भी काफी सही रहीं.

मेरीकोम ने कहा, ओलंपिक की योजनाओं के संबंध में इससे चीजें मेरे लिये आसा हो गयी हैं. मैं जिन मुक्केबाजों से यहां भिड़ी हूं, उनसे कभी भी नहीं भिड़ी थी और मुझे लगता है कि उन्हें हराना इतना मुश्किल भी नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें