19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल विश्‍व कप : आज रोड्रिगेज बनाम नेमार

ब्राजील और कोलंबिया के मुकाबले में रहेगी नंबर 10 पर नजरें फोर्टालेजा :खिताब की प्रबाल दावेदार ब्राजील की टीम जब शुक्रवार को कोलंबिया से भिड़ेगी, तो नजरें दोनों टीमों के नंबर 10 खिलाड़ी पर होंगी. कोलंबिया के स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिगेज इस टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की होड़ में सबसे आगे हैं. […]

ब्राजील और कोलंबिया के मुकाबले में रहेगी नंबर 10 पर नजरें

फोर्टालेजा :खिताब की प्रबाल दावेदार ब्राजील की टीम जब शुक्रवार को कोलंबिया से भिड़ेगी, तो नजरें दोनों टीमों के नंबर 10 खिलाड़ी पर होंगी. कोलंबिया के स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिगेज इस टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की होड़ में सबसे आगे हैं. वहीं, ब्राजील के नंबर 10 नेमार भी खास पीछे नहीं हैं और वह चार गोल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. शुक्रवार को इन दोनों में से जिसका जादू चल गया उसकी टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय माना जा रहा है.

चोट से उबर रहे हैं नेमार

चिली के खिलाफ ब्राजील ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में ब्राजील के स्टार नेमार के जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. नेमार अभी इस चोट से उबर ही रहे हैं. हालांकि सेलेकाओ की मेडिकल टीम का कहना है कि नेमार जूनियर इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए फिट होंगे.

सस्पेंशन के कारण ब्राजील के लुईस गुस्तावो इस मैच में नहीं खेल पायेंगे. उनके स्थान पर पाउलिन्हो के खेलने की उम्मीद है. ब्राजील के कोच लुई फिलिप स्कोलारी को घरेलू प्रशंसकों की हौसला अफजाई के बीच कोलंबिया पर जीत की उम्मीद है. यह मैच ब्राजील के लिए अब तक का सबसे कठिन मुकाबला माना जा रहा है.

दूसरी ओर कोलंबियाई टीम जोरदार फॉर्म में है. उसने अब तक सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम को ब्राजील पर जीत दिलाने का दारोमदार जेम्स रोड्रिगेज पर ही होगा.

25 में से 15 मुकाबले जीता है ब्राजील

यह ब्राजील और कोलंबिया के बीच अब तक की 26वीं भिड़ंत होगी. अब तक हुए 25 मुकाबलों में ब्राजील ने 15 में जीत दर्ज की है. वहीं, कोलंबिया को दो मैचों में जीत मिली है. आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इन 25 मैचों में कुल 66 गोल हुए हैं. ब्राजील की ओर से 55 गोल किये गये हैं वहीं कोलंबिया की ओर से 11 गोल हुए हैं. हालांकि इन दोनों टीमों के बीच पिछले चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इनमें तीन मैचों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी. मौजूदा फॉर्म के लिहाजे से कोलंबिया का पलड़ा थोड़ा भारी प्रतीत होता है. कोलंबिया ने अपने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ खेला है. वहीं ब्राजील ने छह में से चार में जीत दर्ज की और दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

वर्ल्ड कप में ब्राजील व कोलंबिया की पहली भिड़ंत

– ब्राजील की टीम पिछले छह वर्ल्ड कप में से सभी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. हालांकि वह 2002 के बाद से कभी इस चरण से आगे नहीं बढ़ पायी है.

– कोलंबियाई टीम अपने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार अंतिम आठ में पहुंची है.

– यह ब्राजील और कोलंबिया के बीच वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत होगी.

– ब्राजील की टीम ने क्वार्टर फाइनल तक के अपने सफर में 10 गोल किये हैं. 2010 वर्ल्ड कप में भी ब्राजील ने अंतिम आठ में पहुंचने के लिए इतने ही गोल किये थे.

– कोलंबिया की टीम 11 गोल के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. यह किसी वर्ल्ड कप में कोलंबिया की ओर से गोल की सर्वाधिक संख्या है.

– जेम्स रोड्रिगेज ने अब तक चारों मैचों में गोल किया है. अगर वह ब्राजील के खिलाफ भी गोल करते हैं तो वह वर्ल्ड कप में पहले पांच मैचों में गोल करने के ब्राजील के ही रिवाल्डो (2002 में) की बराबरी कर लेंगे.

जेम्स का समय समाप्त : नेमार

ब्राजील के स्टार नेमार ने कोलंबिया ने नंबर 10 जेम्स रोड्रिगेज की तारीफ की है लेकिन साथ ही कहा कि उनका समय इस वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया है. नेमार ने कहा कि मैं इस वर्ल्ड से पहले से जानता हूं कि जेम्स महान खिलाड़ी है. उसने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर मुङो सही भी साबित किया.

लेकिन अब उसका समय समाप्त हो गया है. मैं और मेरी टीम जेम्स और कोलंबिया के सफर को क्वार्टर फाइनल में रोक देंगे. इन दो टीमों में से कोई एक टीम ही सेमीफाइनल में खेलेगी और वह टीम ब्राजील की होगी. नेमार ने कहा, मैं पहले भी कहा था और फिर कहता हूं कि मेरा लक्ष्य गोल्डन बूट जीतना नहीं बल्कि वर्ल्ड कप जीतना है. इसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें