यूरोप की चार, लैटिन अमेरिका की तीन और मध्य अमेरिका की एक टीम पहुंची अंतिम आठ में फीफा वर्ल्ड कप में अब सिर्फ आठ टीमें और आठ मैच शेष हैं. ग्रुप चरण में जहां अधिकांश टीमों ने आक्रामक शैली को तरजीह दी तो राउंड ऑफ 16 में उनका अप्रोच सेफ्टी फस्र्ट वाला रहा. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली आठ टीमों में चार ब्राजील, जर्मनी, अर्जेटीना और फ्रांस गत चैंपियन है. वहीं नीदरलैंड, बेल्जियम, कोस्टा रिका और कोलंबिया पहली बार खिताब जीतने की कोशिश में लगी हुई है.
कोस्टा रिका और कोलंबिया तो पहली बार अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही हैं. यूरोप से सर्वाधिक चार टीमें (जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम) क्वार्टर फाइनल में आयीं. लैटिन अमेरिका से तीन (ब्राजील, अर्जेटीना और कोलंबिया) व मध्य अमेरिका से एक (कोस्टा रिका) यहां तक पहुंची. शुक्रवार और शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच होंगे. यानी दो दिन में चार सुपरहिट मुकाबले खेले जायेंगे.