नटाल:उरुग्वे के स्ट्राइकर लुई सुआरेजकोइटली के डिफेंडर जार्जियो चिलिनी को चोट पहुंचाने और दांत काटने के आरोप में नौ मैंच पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब वह चार महीने तक मैच नहीं खेल पायेंगे.
इटली के डिफेंडर जार्जियो चिलिनी ने कहा है कि कल उरुग्वे के स्ट्राइकर लुई सुआरेज ने विश्व कप ग्रुप डी मैच के दौरान उनके कंधे पर दांत से काटा था. चिलिनी ने मैच के बाद इटली के टीवी स्टेशन ‘राइ’ से कहा, ‘‘उसने मुङो काटा था, यह साफ था, मेरे कंधे पर अभी निशान हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रैफरी को अपनी सीटी बजानी चाहिए थी और उसे लाल कार्ड दिखाना चाहिए था. इसलिये भी क्योंकि वह बहाना बना रहा था.’’
इटली की टीम उरुग्वे से 0.1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.इस काटने की घटना से एक मिनट बाद उरुग्वे के डिएगो गोडिन द्वारा 81वें मिनट में किये गये गोल से दक्षिण अमेरिकी देश ने ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बना ली. वहीं उरुग्वे के कोच ओस्कर तबरेज ने कहा कि उन्होंने यह घटना नहीं देखी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता, मुङो इसके बारे में कुछ नहीं कहना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच के दौरान मैं अन्य चीजों पर ध्यान लगा रहा था.’’ तबरेज ने कहा, ‘‘यह विश्व कप है, हम ओछी हरकतें नहीं करते.’’
प्रतिद्वंद्वी को काटने के आरोप पर सुआरेज ने कहा, ये चीजें होती रहती हैं
नटाल : उरुग्वे के फुटबालर लुइस सुआरेज इन आरोपों को टाल गये कि उन्होंने विश्वकप मुकाबले के दौरान इटली के खिलाडी जियोर्जिया चिइलिनी को काटा. सुआरेज ने कहा, ‘‘ये चीजें होती रहती हैं.’’ ‘उरुग्वेयन टेलीविजन’ से इस फुटबालर ने इन आरोपों की न तो पुष्टि की और ना ही इससे इंकार किया कि उन्होंने नटाल में मैच के दौरान इटली के खिलाडी को काटा.
उन्होंने से कहा कि चिइलिनी ने इस मैच के दौरान मुझे जबर्दस्ती रोकने का प्रयास किया. सुआरेज ने कहा, ‘‘ये चीजें मैदान पर होती हैं. यह बात सिर्फ इतनी है कि हम दोनों मैदान पर थे और उसने अपने कंधे से मुङो रोकने का प्रयास किया और इससे मेरे आंख भी ऐसी हो गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐसी चीजें हैं जो मैदान पर होती हैं और आपको इसे इतना बढा चढाकर पेश नहीं करना चाहिए.’’ फीफा ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.