23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को मिल सकता है पेशेवर फुटबॉल में मौका

सिडनी : दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को शुक्रवार को पेशेवर फुटबॉल की शुरुआती एकादश में मौका मिल सकता है. बोल्ट ने कहा कि यह चुनौती तय करेगी कि पेशेवर फुटबॉल में उनका भविष्य है या नहीं. गौरतलब है कि पेशेवर फुटबॉल का हिस्सा बनना बोल्ट के बचपन का सपना है. बोल्ट ने कहा कि […]

सिडनी : दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को शुक्रवार को पेशेवर फुटबॉल की शुरुआती एकादश में मौका मिल सकता है. बोल्ट ने कहा कि यह चुनौती तय करेगी कि पेशेवर फुटबॉल में उनका भविष्य है या नहीं.

गौरतलब है कि पेशेवर फुटबॉल का हिस्सा बनना बोल्ट के बचपन का सपना है. बोल्ट ने कहा कि सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के उनके कोच माइक मुल्वे ने संकेत दिये हैं कि सिडनी में मैकआर्थर साउथ वेस्ट यूनाईटेड के खिलाफ मैत्री मैच में उन्हें शुरुआती एकादश में जगह मिल सकती है. बोल्ट ने बुधवार को क्लब की मीडिया से कहा, मेरे लिए यह हमेशा से अच्छा कदम रहा है, जब कोच आपकी फिटनेस से संतुष्ट हो और आपको शुरुआती एकादश में जगह देने को तैयार हो- यह हमेशा से बड़ा कदम है.

इसे भी पढ़ें…

जब युवराज ने बोल्ट को हराया, बोले- ‘इस ग्रह पर मैं अकेला शख्स, जिसने बोल्ट को हराया’

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे मौका मिल रहा है और मैं शुरुआती एकादश में जगह बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं क्योंकि यह अहम है. आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने फुटबॉल में पदार्पण अगस्त के अंतिम हफ्ते में किया था जब वह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में 20 मिनट के लिए मैदान पर उतरे थे. वह गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन काफी जल्दी थक गये. बोल्ट ने हालांकि कहा कि तब से उनकी फिटनेस में सुधार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें