12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी ओपन : क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना देल पोत्रो से

न्यूयार्क : जुआन मातर्नि देल पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में डोमिनिक थियेम को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा. अर्जेंटीना के 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो ने ऑस्ट्रिलया के छठी वरीयता […]

न्यूयार्क : जुआन मातर्नि देल पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में डोमिनिक थियेम को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा.

अर्जेंटीना के 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो ने ऑस्ट्रिलया के छठी वरीयता प्राप्त थियेम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6, 6-4 से हराया. देल पोत्रो ने 2009 फाइनल में फेडरर को हराकर एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीता था. वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. कोलश्रेइबर के खिलाफ उनका रिकार्ड 12-0 का हो गया है.

शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन में 50वीं जीत दर्ज की.अब वह रुस के आंद्रेइ रुबलेव से खेलेंगे जिन्होंने बेल्जियम के नौवी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 7-5, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी. नडाल ने अलेक्जेंडर डोलगोपोलोव को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया. वह सेमीफाइनल में फेडरर से भिड़ सकते हैं.

भावुक हुए फेडरर, बार-बार पोछ रहे थे चेहरा, VIDEO वायरल

महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा का सामना क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेगे से होगा. एस्तोनिया की 418वीं रैंकिंग वाली केइया कानेपी भी अंतिम आठमें पहुंच गई जिसने रुस की डारिया कासात्किना को 6-4, 6-4 से हराया. अब वह अमेरिका की मेडिसन की से खेलेगी जिसने चौथी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 7-6, 1-6, 6-4 से मात दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें