IPL Points Table 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए गुजरात के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम 6 विकेट खोकर महज 125 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 5 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ. गुजरात इस मैच से पहले भी टॉप पर थी और अब भी है. जबकि दिल्ली पहले की तरह आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
दिल्ली के खिलाफ हार के बाद भी गुजरात टॉप पर बरकरार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बावजूद गुजरात टाइटंस आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. गुजरात को अब तक खेले 9 मैचों में से 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास 12 प्वाइंट्स हैं. वहीं, इस जीत के बावजूद डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. हालांकि, गुजरात के खिलाफ जीत से दिल्ली खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने में कामयाब रही है.

प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में इस समय दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काबिज है. इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम है. लखनऊ, चेन्नई, आरसीबी और पंजाब के पास 10-10 प्वाइंट्स हैं. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 8 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः नौवें और दसवें नंबर पर है. हैदराबाद और दिल्ली के 6-6 प्वाइंट्स हैं.