आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल से हटने का फैसला लिया है. अश्विन ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है जो फिलहाल कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित है.
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ने दी ये जानकारी
अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं कल से (मंगलवार) इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उनका साथ देना चाहता हूं. यदि चीजें सही दिशा में जाती है तो मैं वापसी की उम्मीद करता हूं.
अश्विन का ट्विट होने लगा वायरल
अश्विन ने ट्वीट किया, 'मै कल से आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं. अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं.'
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, "मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ये वायरस किसी को भी नहीं बख्श्ता और इस लड़ाई में मैं आप सभी के साथ हूं. यदि आप में से किसी को भी इस लड़ाई में मेरी सहायता की जरुरत हो तो जरुर बतायें. मेरे से जितना सम्भव हो सकेगा मैं मदद करुंगा."
अश्विन के ट्वीट पर दिल्ली कैपिटल्स ने भी जवाब दिया है. फ्रैंचाइजी की ओर से ट्वीट किया गया है, 'इस मुश्किल वक्त में हम आपको पूरा समर्थन देते हैं @ashwinravi99. आपको और आपके परिवार के लिए दिल्ली कैपिटल्स प्रार्थना करता है.'
सिर्फ एक मैच में मिली थी आर अश्विन को सफलता
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करने के बाद अश्विन ने यह ट्वीट किया. दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
Posted By: Shaurya Punj