26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020 : विराट कोहली पिता बनने से पहले लेना चाहते हैं मैरी कॉम से सीख

Indian Premier League 2020, Virat Kohli, Anushka Sharma, parents, boxer, MC Mary Kom, Instagram chat, RCB vs KXIP, विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिये छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम से सीख लेना चाहते हैं.

विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिये छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम से सीख लेना चाहते हैं.

भारतीय कप्तान ने कहा कि वह स्टार मुक्केबाज और चार बच्चों की मां मैरी कॉम के बताये गये रास्ते पर चलना चाहते हैं. कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के यहां अगले साल जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है. कोहली ने मैरी कॉम से इंस्टाग्राम चैट में कहा, मुझे नहीं लगता कि माता पिता की भूमिका और व्यस्त करियर के बीच संतुलन बनाने के बारे में बात करने के लिये आपसे बेहतर कोई और हो सकता है.

इन दोनों के बीच बातचीत से पहले छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज ने कोहली और अनुष्का को बधाई दी. कोहली ने अब भी रिंग में अपना दबदबा बनाने की इच्छा रखने वाली 37 वर्षीय मेरीकोम से पूछा, ‘‘आप एक मां हैं. आपने अभ्यास, इतनी अधिक चैंपियनशिप में भाग लेना, यह सब कैसे किया. आपने कैसे संतुलन बनाया.

Also Read: IPL 2020: कोहली-डिविलियर्स को आईपीएल से बैन कराना चाहते हैं केएल राहुल!

मैरी कॉम ने कहा कि परिवार की सहायता के बिना यह संभव नहीं था. उन्होंने कहा, शादी के बाद मेरे पति मेरा मजबूत पक्ष रहे हैं. उन्होंने मुझे बहुत अधिक सहयोग दिया. मैं जो चाहती हूं उन्होंने उस हर चीज का ख्याल रखा. वह आदर्श पति और पिता हैं. इसके अलावा मेरे बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं. कोहली ने कहा कि मेरीकोम ने जो राह दिखायी है उसका कोई भी माता पिता अनुसरण कर सकते हैं.

भारतीय कप्तान ने कहा, आप देश की महिलाओं ही नहीं बल्कि हर किसी के लिये आदर्श हैं. आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों और कम सुविधाओं तथा अन्य चुनौतियों के बावजूद खेल में इतना कुछ हासिल किया. उन्होंने कहा, आप आगे बढ़ती रही और अपनी राह सुगम बनाती रही. यह ऐसा है जो हर किसी के लिये प्रेरणादायी है.

Also Read: सोशल मीडिया में फैली चेन्नई के गेंदबाजी कोच बालाजी के एक्सीडेंट की खबर, आखिर सच क्या है

मैं यही कहना चाहता हूं कि आप हम सभी के लिये प्रेरणा हो। मैं आपसे यह सवाल पूछकर वास्तव में स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. कोहली ने कहा, हम माता पिता बनने वाले हैं. आपने जो कुछ किया है हम उससे प्रेरणा लेते हैं. हम आपके बताये रास्ते पर ही आगे बढ़ेंगे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें