WPL 2025 Points Table: 8 मैच के बाद कौन सी टीम है टॉप पर, मुंबई इंडियंस है इतने नंबर पर

WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अब तक 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीमें जीत के लिए अपना पूरा दम लगा रही हैं. 8 मुकाबलों के बाद डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नंबर वन पर है.

WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. टीमें जीत के लिए जान लगा दे रही हैं. शनिवार को यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन में से दो मैच जीतकर दो अंकों के साथ नंबर वन पर है. लीग मुकाबलों के बाद जो भी टीम पहले नंबर पर रहेगी, उसे सीधे फाइनल में इंट्री मिलेगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी और जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और एक टीम बाहर हो जाएगी. इस वजह से हर टीम तालिका में टॉप पर रहना चाह रही है.

आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में कड़ी टक्कर

पांच टीमों की अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस ने भी दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन 4 अंक होने के बावजूद वह नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण दूसरे नंबर पर है. इतने ही अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे नंबर पर है. शनिवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली यूपी वारियर्स चौथे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि सबसे नीचे गुजरात जायंट्स की टीम है.

झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार

WPL 2025 Points Table

टीम का नाममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3214+0.835
मुंबई इंडियंस3214+0.610
दिल्ली कैपिटल्स4224-0.826
यूपी वारियर्स3122+0.233
गुजरात जायंट्स3122-0.525

टेबल टॉपर को मिलेगी फाइनल में सीधे इंट्री

लीग चरण में सभी पांच टीमों को बाकी की चार टीमों से दो-दो मुकाबले करने हैं. यानी एक टीम को कुल 8 लीग मुकाबले खेलने होंगे. 11 मार्च को सभी लीग मुकाबले खत्म हो जाएंगे. 13 मार्च का टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम 15 मार्च दिन शनिवार को टेबल टॉपर के साथ फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. आरसीबी इस बार भी काफी मजबूत टीम लग रही है और अब तक इसने लय बरकरार रखा है.

Champions Trophy

Read Also: ‘डेलुलु ही सोलुलु है’, मोहम्मद रिजवान की गलतफहमी पर आकाश चोपड़ा का जवाब, समझ भी आएगा!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >