T20 World Cup 2026: पाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी ये 3 खौफनाक सजाएं

T20 World Cup 2026: ICC ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसने बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप का बायकॉट किया, तो उस पर ऐतिहासिक प्रतिबंध लगेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के नजदीक आते ही क्रिकेट की दुनिया में भूचाल आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ICC के बीच तनातनी अब आर-पार की लड़ाई में बदल गई है. दरअसल, बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने उनका साथ देने की बात कही थी, जिसके बाद ICC का गुस्सा सातवें आसमान पर है. खबरों की मानें तो ICC ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दे दी है कि अगर उसने बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप का बायकॉट किया, तो उस पर ऐसे कड़े प्रतिबंध लगेंगे कि पाकिस्तान का क्रिकेट पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.

मोहसिन नकवी के बयानों से भड़का ICC

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. नकवी ने कहा कि जब पाकिस्तान के लिए हाइब्रिड मॉडल माना जा सकता है, तो बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट क्यों नहीं किए गए? नकवी ने मीडिया से कहा बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. एक देश अपनी मनमानी नहीं चला सकता. ICC को नकवी का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे टूर्नामेंट की अखंडता के खिलाफ माना.

पाकिस्तान पर लटक रही 3 बड़ी तलवारें

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेता है, तो ICC ने उन्हें नेवर बिफोर यानी अब तक की सबसे कड़ी सजा देने की तैयारी कर ली है. 

प्रतिबंध (Sanction)पाकिस्तान क्रिकेट पर असर
द्विपक्षीय सीरीज पर रोकभारत, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से मैच बंद, कमाई खत्म
PSL में विदेशी खिलाड़ी बैनकोई भी विदेशी स्टार PSL नहीं खेलेगा, लीग फ्लॉप हो जाएगी
एशिया कप से बाहरएशिया में भी पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा
ICC फंडिंग में कटौतीखिलाड़ियों की सैलरी और बोर्ड चलाने के लाले पड़ जाएंगे

कंगाली की कगार पर आ जाएगा PCB

अगर ICC अपनी धमकी पर अमल करता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट दुनिया में एकदम अलग-थलग पड़ जाएगा. सबसे बड़ा झटका PSL को लगेगा. अगर विदेशी स्टार खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे, तो लीग की चमक और कमाई दोनों खत्म हो जाएगी. इसके अलावा, ICC से मिलने वाली फंडिंग में भी भारी कटौती होगी. जानकारों का कहना है कि इन प्रतिबंधों से PCB की आर्थिक कमर टूट जाएगी और उनके पास बड़े इवेंट के अलावा कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं बचेगा.

PM लेंगे आखिरी फैसला

इतनी बड़ी धमकी मिलने के बाद भी मोहसिन नकवी ने कहा है कि PCB अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं लेगा. उन्होंने साफ किया कि हम सरकार की बात मानते हैं, ICC की नहीं. नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विदेश से लौटने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके पास “प्लान ए, बी, सी और डी” तैयार है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बोर्ड को अंदर ही अंदर इस बात का डर सता रहा है कि बायकॉट का अंजाम बहुत बुरा हो सकता है.

बांग्लादेश हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

आपको बता दें कि 24 जनवरी को ICC ने बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटा दिया था. बांग्लादेश ने भारत जाकर खेलने से मना कर दिया था और अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. अब उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में शामिल कर लिया गया है, जिसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं. पाकिस्तान इसी मुद्दे पर बांग्लादेश का साथ देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब खुद मुश्किल में फंस गया है.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश के समर्थन में उतरा PCB, ICC पर लगाया भेदभाव का आरोप, पाकिस्तानी PM लेंगे टीम के खेलने पर फैसला

T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री

MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >