17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: फूड डिलीवरी ब्वॉय लोकेश कुमार को नीदरलैंड ने बनाया नेट गेंदबाज, रातों-रात बदल गयी तकदीर

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास के लिए चार भारतीय युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम का नेट गेंदबाज बनाया है. इसमें फूड डिलीवरी ब्वॉय लोकेश कुमार भी शामिल हैं. लोकेश के लिए यह बड़ा अवसर है. वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम के साथ रहेंगे और उनके बल्लेबाजों को स्पिन का अभ्यास कराएंगे.

चेन्नई में स्विगी फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले लोकेश कुमार की किस्मत कुछ ही घंटों में बदल गयी. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को नीदरलैंड ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना है. नीदरलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर भी कर दी है. लोकेश विश्व कप से पहले टीम शिविर में शामिल हो जाएंगे और नीदरलैंड के बल्लेबाजों को नेट पर स्पिन के खिलाफ तैयारी में मदद करेंगे.

2018 से फूड डिलीवरी करते हैं लोकेश कुमार

लोकेश कुमार 2018 से फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रहे हैं. उनको मंगलवार को डच टीम द्वारा चार नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना गया. नीदरलैंड क्रिकेट से सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही एक विज्ञापन निकाला था, जिसमें उसे भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप अभ्यास के लिए भारतीय नेट गेंदबाजों की जरूरत थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से चाइनामैन बने लोकेश का चयन नीदरलैंड प्रबंधन द्वारा भारत के लगभग 10,000 गेंदबाजों के आकलन के बाद किया गया.

Also Read: विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह नहीं, अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी को बताया ‘ट्रम्प कार्ड’

मेरे करियर का सबसे अनमोल झण

उन्होंने एक मोबाइल एप्लिकेशन पर वीडियो अपलोड करके अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं. लोकेश ने अपने चयन के बारे में बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यह मेरे करियर के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है. मैंने अभी तक टीएनसीए थर्ड डिवीजन लीग में भी नहीं खेला है. मैंने चार साल तक पांचवें डिवीजन में खेला और मैंने मौजूदा सीजन के लिए चौथे डिवीजन संगठन इंडियन ऑयल (आरओ) एस एंड आरसी के लिए पंजीकरण कराया है. नीदरलैंड द्वारा नेट गेंदबाज के रूप में चुने जाने के बाद, मुझे लगता है कि आखिरकार मेरी प्रतिभा को पहचान मिली है.

नीदरलैंड ने खुले दिल से किया स्वागत

लोकेश ने आगे कहा, ‘नीदरलैंड टीम के सदस्यों ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया. खिलाड़ियों ने हमसे कहा, ‘बेझिझक काम कीजिए, यह आपकी टीम है. मुझे पहले से ही लगने लगा है कि मैं डच परिवार का हिस्सा हूं. लोकेश ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह शिविर के लिए जगह बना लेंगे. लोकेश ने बताया कि विज्ञापन देखने के बाद, मैं इसे आजमाने के लिए उत्सुक था. मुझे लगा कि मुझे दूसरों पर बढ़त मिलेगी क्योंकि देश में ज्यादा चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं. नीदरलैंड्स को एक मिस्ट्री स्पिनर की तलाश थी. इसलिए मैंने इसके लिए आवेदन करने का मन बनाया.

Also Read: एमएस धोनी, सचिन और युवराज से लेनी चाहिए मदद, वर्ल्ड कप से पहले पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज की सलाह

काम करने से क्रिकेटर बनने में मिली मदद

लोकेश ने कहा कि फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करना अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों के बाद मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर था. मैंने क्रिकेट पर चार साल बिताए. 2018 में मैंने नौकरी करने का फैसला किया. मैं पिछले चार वर्षों से स्विगी के साथ हूं. मैं खाना पहुंचाकर ही पैसा कमाता हूं, मेरे पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. काम का समय लचीला है और मैं जब चाहूं छुट्टी ले सकता हूं.

वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

  • 6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

  • 7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

  • 10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

  • 10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

  • 13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

  • 16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

  • 18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

  • 21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

  • 24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

  • 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

  • 26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

  • 28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

  • 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

  • 1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

  • 2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

  • 3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

  • 4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

  • 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

  • 5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

  • 6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

  • 7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

  • 8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

  • 9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

  • 10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

  • 11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

  • 11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

  • 15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

  • 16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

  • 19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें