Womens T20 Challenge 2022 के दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवा को 7 विकेट से हराया. वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सुपरनोवाज को 20 ओवर में 5 झटका देकर 150 रन पर रोक दिया, फिर 3 विकेट खोकर 18.2 ओवर में 151 रन बनाकर मुकाबले अपने नाम कर लिया.
वेलोसिटी ने महिला टी20 चैलेंज 2022 के दूसरे मुकाबले में सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया. वेलोसिटी की ओर से शैफाली वर्मा और लौरा वोल्वार्डट ने 51-51 रनों की पारी खेली. शैफानी ने अपनी पारी के दौरान 33 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्के और 9 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली. जबकि लौरा वोल्वार्डट 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली. वेलोसिटी की ओर से यास्तिका भाटिया ने 17 और दीप्ति शर्मा ने 25 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली. सुपरनोवाज की ओर से डॉटिन ने दो विकेट चटकाया, जबकि पूजा वस्कर ने एक विकेट चटकाया. सुपरनोवाज दो मैचों में दो अंक लेकर पहले स्थान पर और वेलोसिटी दो अंक लेकर दूसरी और ट्रेलब्लेजर को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.
12 रन के स्कोर पर ही सुपरनोवा के दो विकेट गिर गये. दोनों विकेट केट क्रॉस ने लिये. सुपरनोवा को पहला झटका प्रिया पुनिया के रूप में पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. पुनिया चार रन बनाकर आउट हो गयीं. वहीं उनकी जगह पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आयी हरलीन देओल भी सात रन बनाकर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गयीं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए