29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा .

दुबई : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा .

आईपीएल की शुरूआत से सारे मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है .दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये खेले थे जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था .सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को धोनी का चेन्नई के लिये 164वां मैच है .

Also Read: टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पोलार्ड की शानदार फॉर्म हमारे लिए अच्छे संकेत: जहीर

उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले .रैना निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं .धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं .

चेन्नई की टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है .धोनी खुद नौ फाइनल खेले हैं चूंकि 2017 में पुणे टीम मुंबई के खिलाफ फाइनल खेली थी .एक ही टीम के लिये सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये 180 मैच खेले हैं .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें