महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में बुधवार को टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि वह ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है. भारत ने पहले संयुक्त अरब अमीरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और 57 के स्कोर पर समेट दिया. उसके बाद भारत ने केवल 27 गेंद पर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के कारण भारत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सबसे तेज रन चेज के मामले में टीम इंडिया अब दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

By AmleshNandan Sinha | September 11, 2025 4:56 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से रौंद दिया. भारत को जीत के लिए 58 रनों की लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने 27 गेंद पर ही जीत दर्ज कर ली. इसका मतलब ये हुआ कि भारत ने 93 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. भारत इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार था और उसने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से इस बात को सही साबित कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में अलीशान शराफू को यॉर्कर पर 22 रन पर आउट करके शुरुआत की. इसके बाद, उनके साथियों ने टूर्नामेंट के मेजबान को आसानी से धूल चटा दी. 9 बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

दो को छोड़कर कोई भी 3 से ज्यादा रन नहीं बना पाया

यूएई के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम असामान्य रूप से संयमित रहे, क्योंकि उनके विकेट लगातार गिरते रहे. वह अंततः 19 रन पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे, जब स्कोर 48 रन था. उनकी टीम ने केवल नौ रन और जोड़े, क्योंकि सलामी बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी तीन से ज्यादा रन नहीं बनाए. कुलदीप यादव (4-7) और शिवम दुबे (3-4) ने मिलकर 11 रन देकर 7 विकेट चटकाए. भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे यह साफ हो गया कि खेल ज्यादा देर तक नहीं चलेगा. भारत ने पहले चार ओवरों में कम से कम एक बार बाउंड्री पार की, जिनमें से आखिरी बार सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर बाउंड्री पार की.

27 गेंद पर भी भारत ने कर दिया कमाल

भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा 4.3 ओवर में पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा सबसे तेज करने के मामले में भारत इंग्लैंड के बाद दूसरा देश बन गया. भारत का पिछला रिकॉर्ड 2021 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6.3 ओवर में 86 रनों का पीछा करने का था. यह पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा दूसरा सबसे तेज पीछा भी है. इंग्लैंड के नाम यह रिकॉर्ड है, जिसने पिछले साल टी20 विश्व कप में ओमान के खिलाफ 3.1 ओवर में 48 रनों का पीछा किया था. ओवरऑल रिकॉर्ड स्पेन के नाम है, जिसने आइल ऑफ मैन के खिलाफ 11 रनों का लक्ष्य मात्र 0.2 ओवर में पूरा कर लिया था.

सबसे तेज रन चेज करने वाली टीमों की सूची

टीमविपक्षलक्ष्यशेष गेंदेंस्थानवर्ष
इंग्लैंडओमान48101नॉर्थ साउंड2024
भारतसंयुक्त अरब अमीरात5893दुबई (DICS)2025
श्रीलंकानीदरलैंड4090चटगांव2014
जिम्बाब्वेमोजाम्बिक5790नैरोबी (जिम)2024
न्यूजीलैंडयुगांडा4188तारूबा2024
पाकिस्तानजिम्बाब्वे5887बुलावायो2024
ऑस्ट्रेलियानामिबिया7386नॉर्थ साउंड2024
आयरलैंडनाइजीरिया6783अबू धाबी2019
ऑस्ट्रेलियाबांग्लादेश7482दुबई (DICS)2021

ये भी पढें:-

कातिलाना कुलदीप यादव! अश्विन को छोड़ा पीछे, बराबर किया तेंदुलकर का रिकॉर्ड और ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को दिया आउट, लेकिन सूर्यकुमार ने वापस ले ली अपील, कैप्टन स्काई ने ऐसा क्यों किया?

यूएई को हराने के बाद सूर्यकुमार ने खोला राज, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का क्यों लिया फैसला