13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: मोटेरा पिच विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर ने दिया भारत का साथ, कहा – गेंद स्पिन होते ही दुनिया रोने लगती है

India vs England: अहमदाबाद में इंग्लैंड को मिली करारी हार के बाद माइकल वॉन, एलिस्टेयर कुक समेत कई क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सवाल उठाये हैं, जिसका करारा जवाब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लायन (Australian Spinner Nathan Lyon ) ने दिया है.

India vs England: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडिम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने मेहमान टीम को 10 विकेट से हराया और तीसरे टेस्ट मैच को मजह दो दिनों में अपने नाम कर लिया. इस शानदार प्रदर्शन के पिछे सबसे बड़ा हाथ भारतीय स्पिनरों का रहा. इंग्लैंड के 20 विकेट में से भारत के स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 18 विकेट अपने नाम किया. वहीं इंग्लैंड की हार के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने मोटेरा के पिच पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

अहमदाबाद में इंग्लैंड को मिली करारी हार के बाद माइकल वॉन, एलिस्टेयर कुक समेत कई क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सवाल उठाये हैं, जिसका करारा जवाब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लायन (Australian Spinner Nathan Lyon) ने दिया है. नॉथन लायन ने अहमदाबाद की पिच का बचाव करते हुए कहा कि द जब स्पिन होने लगती है तो दुनिया के सभी लोग रोने लगते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट पर भी खेलते हैं और 47 रन पर ऑल आउट हो जाते हैं. तब तो कोई कुछ नहीं कहता.

Also Read: India vs England: मोटेरा की पिच पर एक्शन लेगा ICC? हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान BCCI पर लगाये कई गंभीर आरोप

बता दें कि स्पिनरों की मददगार की वजह से तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था. भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बस उसे ड्रॉ की जरूरत है. वही अब तक पिच को लेकर आइसीसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि अंतिम टेस्ट के बाद मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट के आधार पर आइसीसी अपनी कार्रवाई को लेकर फैसला करेगा. इंग्लैंड की टीम ने भी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी है. अगर एक ही स्थल पर एक अच्छी और एक खराब पिच होती है, तो आइसीसी के कार्रवाई करने की संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें