19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: पहले टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेंगे भारतीय शेर, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और सबकुछ

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. यहां जानें पिच रिपोर्ट, वेदर, प्लेइंग इलेवन और टाइम के बारे में. विराट की अगुवाइ में टीम के काफी जोश में है.

India vs England: आज से भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. दोनों ही टीमें अपना दम दिखाने के लिए एक दूसरे से भिड़ने वाली है. हाल ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के कारण जहां टीम इंडिया का हौसला बुलंद है, वहीं इंग्लैंड अपनी धरती पर जीत के साथ आगाज करने का इरादा रखेगी. विराट कोहली की अगुवाई में टीम पूरे जोश में है.

कैसा है मौसम

नटिंगम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. स्थानीय मौसम विभाग ने दूसरे से पांचवें दिन में हल्की बारिश की उम्मीद जतायी है. पहले दिन आज आसमान में बादल छाये हुए हैं. विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि बारिश हल्की होगी और खेल बाधित होने की उम्मीद कम है. टीमों पर मौसम का दबाव नहीं है.

पिच रिपोर्ट

एक्सपर्ट का कहना है कि पिच पर नमी रहेगी. जिससे स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. आउटफिल्ड के बारे में कहा जाता है कि यहां आउटफिल्ड तेज नहीं है और बड़ा स्कोर की कम ही उम्मीद की जाती है. 190 से 200 का टारगेट हासिल किया जा सकता है.

Also Read: IND vs PAK: आ गया T20 World Cup का शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला
संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन : रॉरी बर्न्स, डोम सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट, ऑली पोप, जोस बटलर, सैम कर्रन, ऑली रॉबिनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली की ओर से प्लेइंग इलेवन के बारे में नहीं बताया गया है. विराट ने कहा कि वह टॉस के बाद ही प्लेइंग इलेवन बतायेंगे.

भारत और इंग्लैंड की टीमें

इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवरटन, सैम कुरेन, जैक लीच , डोमिनिक बेस, ओली पोप, हसीब हमीद.

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल , रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरनी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें