इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें इस आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी नजर हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी. तो आईए जानते हैं कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में कैसा होगा पिच का मिजाज और क्या है मौसम का हाल?
बल्लेबाजों के लिए मददगार है इंदौर की पिच
इंदौर का होल्कर स्टेडियम अपनी छोटी बाउंड्री और फ्लैट पिच के लिए जाना जाता है. इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. यहां की पिच पर अक्सर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. होलकर स्टेडियम की पिच काफी सपाट है, जिससे गेंद अच्छी उछाल के साथ सीधे बल्ले पर आती है. बल्लेबाजों के लिए यहां शॉट खेलना काफी आसान होता है.
हालांकि, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह पूरी तरह से बैटिंग फ्रेंडली हो जाएगी. यानी फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
इंदौर में कभी नहीं हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम का रिकॉर्ड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बेहद शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं और खास बात यह है कि उसे किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारत ने यहां सभी 7 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 8वीं जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ी भी अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए भारत को संभलकर खेलना होगा.
कैसा रहेगा इंदौर का मौसम?
मैच के दिन इंदौर का मौसम क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. 18 जनवरी को आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ऐसे में दर्शकों को पूरा मुकाबला बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा. जैसे-जैसे सूरज ढलेगा, तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
ओस बन सकती है बड़ी चुनौती
इस मैच में टॉस की भूमिका भी बहुत अहम होने वाली है. शाम के समय ओस गिरने की पूरी संभावना है. ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गीली गेंद को ग्रिप करना और सही लाइन लेंथ पर डालना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है. इसलिए बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए चुनौती बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें:-
विहान के 4 विकेट से हारा बांग्लादेश, भारत ने 18 रन से दर्ज की रोमांचक जीत; वैभव ने रचा नया इतिहास
चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर गूंजेगा शोर, IPL और इंटरनेशनल मैचों को मिली हरी झंडी
महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली, कुलदीप ने भी लगाई हाजिरी, तीसरे वनडे से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद
