हैदराबाद : लगातार दो मैचों में शिकस्त से सकते में आयी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां जब अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, तो जीत के साथ आइपीएल प्ले आॅफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी. हैदराबाद की टीम अभी अंक तालिका में 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है और उसे प्ले आॅफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे.
हैदराबाद को नयी दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि शनिवार को यहां पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने 12 रन से हराया. मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर यह हैदराबाद की पहली हार थी. पुणे के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम वार्नर (40) और युवी (47) की उम्दा पारियों के बावजूद नौ विकेटों पर 136 रन बना सकी.
टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमन्स, मिशेल जानसन, मिशेल मैकलेनाघन, नितीश राणा, पार्थिव पटेल, सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अम्बाती रायुडू, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, कर्ण शर्मा और विनय कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह.