नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने 10 अक्तूबर से दो नवंबर तक चलने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा की जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर रांची को भी एक वनडे की मेजबानी मिली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस श्रृंखला के दौरान सात वनडे और एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. रांची के अलावा बेंगलूर, पुणे, मोहाली, नागपुर, जयपुर और कटक को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मिली है.
राजकोट सीमित ओवरों की इस श्रृंखला के एकमात्र टी20 मैच की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई की दौरा कार्यक्रम समिति की आज दोपहर कोलकाता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. श्रृंखला के मैचों की तारीख और इनके क्रम का फैसला बाद में किया जाएगा.
रांची को एक और वनडे मिलने से रोमांचित है जेएससीए
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने रांची को एक साल में अन्य एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंपने के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया है.जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम ने इससे पहले इस साल 19 जनवरी को भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय मैच और फिर आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी की थी.
जेएससीए की विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘पहले वनडे मैच और आईपीएल मैचों के शानदार आयोजन के बाद बीसीसीआई ने अक्तूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिये रांची को अन्य वनडे मैच की मेजबानी सौंपी है.’’