!!आनंद कुमार सिंह!!
कोलकाता : विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने गयी झारखंड टीम को अन्य टीमों की तुलना में सस्ते होटल में ठहरा दिया गया है, जबकि झारखंड की ओर से खेलने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गये हैं. टीम जिस होटल में ठहरी है, वह इडेन गार्डेंस के करीब ही धर्मतला में है व पियरलेस इन होटल को थ्री स्टार होटल का दर्जा हासिल है. विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए पहुंची कई अन्य टीमों को होटल की बेहतर सुविधा हासिल है. छत्तीसगढ़ की टीम ताज बंगाल होटल में ठहरी है, तो सौराष्ट्र द ओबेरॉय ग्रैंड होटल में. जम्मू-कश्मीर ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल में ठहरी है. सभी पांच सितारा हैं.
संबंधित टीम का बोर्ड ही तय करता है होटल
टीम के होटल में ठहरने के संबंध में फैसला सीएबी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) नहीं, बल्कि संबंधित टीम का बोर्ड करेगा. यानी झारखंड की टीम ने अपने बजट के मुताबिक होटल तय किया है. छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने बजट के मुताबिक ताज बंगाल होटल तय किया. हालांकि झारखंड के खिलाड़ियों को किसी किस्म की असुविधा नहीं हो रही है. झारखंड टीम के मैनेजर पीएन सिंह ने बताया कि धौनी सहित टीम के कई अन्य वरीय खिलाड़ियों को होटल में सुईट हासिल है. धौनी ने बुधवार को आराम किया. पहला मैच शनिवार को, तो दूसरा मैच रविवार को है. इसके बाद उपनगर कल्याणी के लिए टीम को रवाना हो जाना है. इससे पहले झारखंड टीम जब रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात से हार गयी थी, तब पूरी टीम को ट्रेन से वापस बुलाया गया था.
13 वर्ष बाद ट्रेन से धौनी ने किया सफर
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 13 वर्षों बाद ट्रेन में सफर किया. विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड टीम के कप्तान धौनी ने योगा एक्सप्रेस के एसी 2 टायर में सफर किया. ट्रेन बुधवार सुबह लगभग सात बजे हावड़ा स्टेशन पर पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच धौनी को महानगर के पियरलेस इन होटल में ले जाया गया.