नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने आज चेन्नई सुपरकिंग्स का करार तुरंत रद्द करके नये सिरे से नीलामी करने की अपील की. उन्होंने सीएसके के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का नाम स्पाट फिक्सिंग मामले में आने के बाद यह मांग की है.
मोदी ने कहा, ‘‘यदि आईपीएल टीम का मालिक सट्टेबाजी में लिप्त हो तो करार में साफ कहा गया है कि टीम का अनुबंध रद्द किया जा सकता है और ऐसा तुरंत किया जाना चाहिए. ’’ उन्होंने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘‘वह (चेन्नई सुपरकिंग्स) अस्तित्व में नहीं रहनी चाहिए. उसका करार रद्द किया जाना चाहिए और फ्रेंचाइजी के लिये नई नीलामी की जानी चाहिए. ’’ मोदी ने एन श्रीनिवासन के हितों के टकराव पर सवाल उठाये और कहा कि सीएसके की मालिक इंडिया सीमेंट कुछ भी कहें मयप्पन ही टीम के मालिक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आईपीएल अध्यक्ष था तो पास तभी जारी किये जाते थे जबकि टीम मालिक नाम और सभी दस्तावेज देते थे.