नयी दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत ने एक और लड़की को तोहफे में स्मार्ट फोन दिया था, जिसे जांच अधिकारियों ने बरामद कर लिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया, ‘‘हमने उनकी महिला मित्र से दूसरा ब्लैकबेरी बोल्ड मोबाइल फोन बरामद किया है. उन्होंने यह फोन उन्हें तोहफे में दिया था. उसने इसे अपनी टीम के मैच के दौरान जयपुर से खरीदा था.’’
पुलिस ने इससे पहले ब्लैकबेरी जेड 10 मोबाइल फोन बरामद किया था. इसे क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड को जयपुर में उसके घर पर उपहार के तौर पर दिया था.