कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में रावलपिंडी में राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के दौरान एक मैच फिक्स होने के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली के आरोपों की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि तीन सदस्यीय समिति में सुरक्षा मैनेजर कर्नल वसीम, घरेलू क्रिकेट महाप्रबंधक शफीक अहमद और स्वतंत्र सदस्य अली नकवी शामिल है.
बासित ने आरोप लगाया है कि सियालकोट स्टालियंस और कराची डोल्फिंस के बीच मैच फिक्स था. कराची ने कम स्कोर वाला वह मैच जीता. बासित के आरोपों के खिलाफ सियालकोट के कप्तान शोएब मलिक और पूरी टीम ने अगले मैच में विरोधस्वरुप बांह पर काली पट्टी बांधी थी.