चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 303 रन बनानेवाले करुण नायर से पारी के बाद रवि शास्त्री ने उनका इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में नायर ने इसी साल जुलाई में हुए हादसे का जिक्र किया. दरअसल 17 जुलाई की सुबह करीब 11.45 बजे करुण एक बड़ी बोट में सवार होकर श्री पार्थसारथी मंदिर जा रहे थे.
मंदिर तक पहुंचने के लिए केरल की पंपा नदी पार करनी पड़ती है. श्रद्धालु केरल में चलनेवाली पारंपरिक स्नेक बोट से नदी पार करते हैं. करुण जिस नाव में सवार थे, उसमें करीब 100 लोग बैठे थे. पार्थसारथी मंदिर में उस दौरान केरल का त्योहार ‘वल्ला सैद्या’ मनाया जा रहा था.
नायर इसी त्योहार में शामिल होने जा रहे थे. नाव धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. पार्थसारथी मंदिर के पहले अर्नममुलाला मंदिर पड़ता है. यहीं नाव पलट गयी और डूबने लगी. चूंकि मंदिर में भारी भीड़ थी, इसलिए रेस्क्यू टीम भी अलर्ट थी. रेस्क्यू टीम चीख-पुकार सुन कर मौके पर पहुंची और 98 लोगों को बचा लिया. इनमें करुण नायर भी शामिल थे.
प्रभावशाली बल्लेबाजी
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि करुण नायर और लोकेश राहुल की पारियां उन्हें कर्नाटक के उनके दिग्गज पूर्ववर्तियों गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ की याद दिलाती हैं. भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा : उसने जो किया, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उसकी बल्लेबाजी बहुत प्रभावशाली है. उसने जो कुछ किया है, वह बहुत ही कम बल्लेबाज कर सकते हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह देखना शानदार था कि नायर अपना शतक पूरा करने के बाद भी रनांे के लिए भूखा था.