मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में लंच के बाद के सत्र में फील्डर भुवनेश्वर कुमार का थ्रो सिर के पीछे लगने के बाद मैदानी अंपायर पाल रेफेल को मेडिकल उपचार के लिये मैदान से बाहर जाना पड़ा.
अंपायर के सिर पर चोट लगने के बाद अचानक लोगों को ऑस्ट्रेलिया के फ्लीप ह्यूज याद आने लगे. ह्यूज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. बल्लेबाजी के दौरान गेंद ह्यूज के सिर पर लगी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूरे क्रिकेट जगत में एक तरह की भय फैल गयी है. आज के मैच के दौरान ऐसा ही हुआ जक भुवनेश्वर का थ्रो अंपायर के सिर पर लगी और वो मैदान पर ही गिर गये.