मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन आज लंच के बाद अंपायर पॉल राफेल चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. डीप फील्ड की तरह से एक थ्रो आकर अंपायर राफेल के सिर में लगी और वे घायल हो गये.
Umpire Paul Reiffel has been replaced out in the middle after being hit by a throw from the deep. Wishing him a quick recovery! #INDvENG pic.twitter.com/P8O5HiX7WD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2016
उन्हें मैदान पर प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उन्होंने अच्छा महसूस नहीं किया, तो वे मैदान से बाहर चले गये और उनकी जगह पर थर्ड अंपायर मराइस इरेस्मस मैदान पर उतर गये हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार अंपायर राफेल का सीटी स्कैन किया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो.