14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Eng 2nd Test : फिरकी में फंसे अंग्रेज, भारत ने 246 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

विशाखापट्टनम्‌ : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज भारत ने इंग्लैंड के आठ विकेट चटकाए. सबसे सफल गेंदबाजों […]

विशाखापट्टनम्‌ : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज भारत ने इंग्लैंड के आठ विकेट चटकाए. सबसे सफल गेंदबाजों में आर अश्विन और जयंत यादव रहे, जिन्हें 3-3 विकेट मिले. जबकि जडेजा और शमी ने दो-दो विकेट झटके. इंग्लैंड की दूसरी पारी में खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और कुक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. विराट कोहली को ‘मैन आफ द मैच’ घोषित किया गया है.

भारत ने आज लंच के बाद इंग्लैंड को आल आउट कर दिया. जीत के लिए 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर आउट हो गयी. इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. कल शाम बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम ने आज आठ विकेट 71 रन के भीतर गंवा दिये. आर अश्विन ने 52 रन देकर दो विकेट लिये जबकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
‘लगान टीम’ बनी ‘विराट सेना’, जानें जीत की पांच बड़ी वजहें

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल 59 . 2 ओवर खेलते हुए दो विकेट पर 87 रन बनाये थे लेकिन आज सुबह 33 . 4 ओवर में पांच विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिये. लंच के बाद भारत को पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में 24 गेंद और 22 मिनट लगे. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुल 248 ( 167 और 81 रन ) रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो अश्विन ने 52 रन बनाने के अलावा 119 रन देकर कुल आठ विकेट लिये. अश्विन के अब 41 टेस्ट में 231 विकेट हो गये हैं और चार शतक तथा सात अर्धशतक समेत उन्होंने 1670 रन बना लिये हैं.

अश्विन 2016 में सबसे अधिक 55 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, हेराथ को पछाड़ा

अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने अब तक 55 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगाना हेराथ ( 54 विकेट ) को पीछे छोड दिया. युवा जयंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड ( पांच ) को पगबाधा किया और जेम्स एंडरसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर दो विकेट लिये. आखिरी विकेट गिरने के बाद कोहली ने प्रतीकस्वरुप गिल्ली उठाई और विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें