लंदन : केविन पीटरसन का इंग्लैंड का करियर समाप्त होने पर जब दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक मनन कर रहे हैं तब सभी के दिमाग में दो सवाल उठ रहे हैं .. क्यों? और अभी क्यों? इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) ने पीटरसन के बिना आगे बढ़ने का फैसला किया है जिसके बाद इस 33 वर्षीय बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया. ईसीबी ने इसके बाद चुप्पी साध ली और किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं की.
इंग्लैंड के महान आलराउंडर इयान बाथम के लिये यह रवैया असहनीय है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह ( पीटरसन ) इस देश के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक है और यदि उसका करियर समाप्त कर दिया गया तो फिर हमें क्यों नहीं बताया जा रहा है कि ऐसा क्यों किया गया?’’ बाथम ने कहा, ‘‘हमें एक लाइन का जवाब नहीं दो कि हम आगे बढ़ रहे हैं ये कर रहे हैं वो कर रहे हैं. वह अभी 33 साल का है 43 का नहीं। ’’ इस बीच ईसीबी की चुप्पी की सोशल मीडिया ने भरपायी करने की कोशिश की है.
पीटरसन की पत्नी ब्रिटिश पाप स्टार जेसिका टेलर ने ट्विटर का सहारा लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क की आलोचना की है जिन्होंने दावा किया था कि आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान पीटरसन और कप्तान एलिस्टेयर कुक आपस में उलझ गये थे.उन्होंने लिखा है, ‘‘डोमिनिक कार्क आस्ट्रेलिया में एलिस्टेयर कुक के साथ किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था. आप कोरी बकवास कर रहे हो. ’’