12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान चार विकेट की जीत से दूसरे क्वालीफायर में

।। हैदराबाद आईपीएल से बाहर।। नयी दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से खुद को उबारने की कोशिश में जुटी राजस्थान रायल्स ने ब्रैड हाज (नाबाद 54 रन) की शानदार शतकीय पारी से बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर टी-20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में […]

।। हैदराबाद आईपीएल से बाहर।।
नयी दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से खुद को उबारने की कोशिश में जुटी राजस्थान रायल्स ने ब्रैड हाज (नाबाद 54 रन) की शानदार शतकीय पारी से बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर टी-20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया.

बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी की टीम अब 24 मई को कोलकाता में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जिसके विजेता का सामना 26 मई को ईडन गार्डंस में होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद इस हार से आईपीएल के छठे सत्र से बाहर हुई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन के 33, वाइट के 31 और डेरेन सैमी के 21 गेंद में तीन छक्के जड़ित 29 रन के योगदान से सात विकेट पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया. स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे और एस श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी के बाद संकट के दौर से गुजर रही राजस्थान रायल्स लगातार अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद 19.2 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बनाकर जीत दर्ज की. उसके लिये हाज ने 29 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित अहम नाबाद पारी खेली.

अगले पांच रन के अंदर राजस्थान ने दिशांत याग्निक और रहाणो का विकेट खो दिया. याग्निक एक भी रन बनाये बिना सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि अमित मिश्र ने अपनी ही गेंद पर रहाणो को कैच आउट किया. सैमी ने स्टुअर्ट बिन्नी को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट चटकाया. हाज और संजू सैमसन ने टिककर खेलते हुए कुछ आक्रामकता दिखायी तथा 14वें ओवर में करण शर्मा की धज्जियां उड़ाते हुए दो छक्के और एक चौके से 18 रन जोड़े.

हाज ने अगले ओवर में मिश्र की गेंद को लांग आफ में अपना तीसरा छक्का जमाया जिससे राजस्थान रायल्स की टीम मैच में बनी हुई थी, उसने 15.1 ओवर में 100 रन पूरे किये. अंतिम पांच ओवर में टीम को 34 रन की दरकार थी. डेल स्टेन ने सैमसन (10) को पगबाधा आउट किया. उन्होंने और हाज ने छठे विकेट के लिये 5.5 ओवर में 45 रन बनाये.

हाज और जेम्स फाकनर (नाबाद 11) टीम को जीत के करीब ले गये जिससे अंतिम ओवर में 10 रन की जरुरत थी. हाज ने पहली और दूसरी गेंद पर दो गगनचुंबी छक्के जमाकर राजस्थान रायल्स की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाये रखी.
सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी ही है इसके बावजूद कप्तान कैमरुन वाइट ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन रन पर दो विकेट खो दिये.

विक्रमजीत मलिक ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट झटककर राजस्थान रायल्स को अच्छी शुरुआत करायी, उन्होंने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये. सिद्धार्थ त्रिवेदी, जेम्स फाकनर और शेन वाटसन के नाम एक एक विकेट रहा. विकेटकीपर पार्थिव पटेल पहले ओवर में मलिक की गेंद पर सैमसन कैच दे बैठे. हनुमा विहारी (01) भी आते ही चलते बने, उन्हें भी मलिक ने ही शार्ट गेंद पर शिकार बनाया.

रायल्स ने हालांकि कप्तान राहुल द्रविड़ (12) को दूसरे ओवर में ही खो दिया, उनका विकेट इशांत शर्मा ने लिया. शेन वाटसन (24) और सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणो (18) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 6.3 ओवर में 50 रन पूरे कराये. लेकिन वाटसन अगली ही गेंद पर करण शर्मा का शिकार बने. सैमी ने सीमारेखा पर वाटसन का लाजवाब कैच लिया और इसका जश्न अलग अंदाज में पुतले की तरह खड़े होकर मनाया.

धवन ने चौथे ओवर में फाकनर की गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा, दूसरे छोर पर उतरे वाइट ने उनके साथ पारी को संभाला. टीम ने 10 ओवर में केवल 48 रन ही बनाये थे लेकिन और विकेट नहीं गिरने दिये थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.4 ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन इसी ओवर में त्रिवेदी ने वाइट का विकेट हासिल किया जिन्होंने 28 गेंद में पांच चौके से 31 रन की पारी खेली. वाइट और धवन ने तीसरे विकेट के लिये 51 गेंद में 52 रन की भागीदारी निभायी.

सैमी क्रीज पर उतरे और उन्होंने वाइट की तरह धवन के साथ सहायक की भूमिका निभायी. सैमी ने क्रीज पर जमने के बाद 15वें ओवर में शेन वाटसन की गेंद पर पारी का पहला छक्का जमाया. धवन को स्ट्रेट शाट लगाने में परेशानी हो रही थी, अगले ओवर में उन्होंने शार्ट फाइन लेग पर स्कूप करते हुए फाकनर की गेंद को चौके के लिये पहुंचाया. लेकिन वह अगली गेंद पर इसी शाट को आजमाने की कोशिश में त्रिवेदी को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 39 गेंद में तीन चौके की मदद से 33 रन बनाये. उन्होंने और सैमी ने चौथे विकेट के लिये 20 गेंद में 28 रन जोड़े.

परेरा ने अपनी तीसरी गेंद पर चौका जमाया. टीम के लिये 17वां ओवर रन के लिहाज से अच्छा रहा जिसमें उन्होंने सैमी और परेरा के एक एक छक्के से 16 रन जोड़े. सैमी इसी रफ्तार से रन बनाना चाहते थे लेकिन उनकी उम्मीद अगले ओवर में वाटसन को छक्का लगाने के बाद टूट गयी और वह रन आउट हो गये. परेरा (11) भी इसी ओवर में पवेलियन पहुंच गये.

बिप्लब समंत्रे (14) आखिरी ओवर में रन आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें