वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 0 . 4 की शिकायत से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही विरोधी टीम के खिलाफ हालात से सामंजस्य बैठाने में असफल रही.
भारत आज यहां पांचवें और अंतिम मैच में 87 रन की शिकस्त के साथ पांच मैचों की श्रृंखला 0 . 4 से हार गया जिसका तीसरा मैच टाई रहा था. धौनी ने कहा, ‘‘इस पूरी श्रृंखला के दौरान उन्होंने (न्यूजीलैंड) काफी अच्छा क्रिकेट खेला. नई गेंद से गेंदबाजी करने वाली उनकी जोड़ी काफी अच्छी है लेकिन जहां उन्होंने मैच हमारी पहुंच से दूर कर दिया वह मध्य ओवरों की बल्लेबाजी थी जिसने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी का मंच तैयार किया और उन्होंने लगातार 80 से 90 रन जुटाए.’’
टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में पूछे पर धौनी ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम कुछ अलग करें और तेजी से सामंजस्य बैठाए जो करने में हम नाकाम रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘प्रतिभा के नजरिये से ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, चैम्पियन्स ट्राफी जीती. लेकिन उन्हें शॉट खेलते हुए खुद पर विश्वास रखना होगा.’’
धौनी ने कहा कि छह फरवरी से शुरु हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला उनके खिलाड़ियों के लिए और कड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला में जज्बे की और अधिक परीक्षा होगी और यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. मैं इसे लेकर उत्सुक हूं.’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि यह पिछले काफी लंबे समय में उनकी टीम की सबसे बड़ी जीत है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जब से न्यूजीलैंड की ओर से खेलना शुरु किया है तब से यह संभवत: हमारी सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला जीत है. लड़कों ने ऐसा करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है विशेषकर भारत जैसी कड़ी वनडे टीम के खिलाफ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि (पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज) मैट हैनरी ने आते ही शानदार गेंदबाजी की, हामिश बेनेट और जिमी नीशाम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और कोरी एंडरसन भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उभरकर आए. केन :विलियमसन: और रोस (टेलर) को रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा.’’ आज लगातार दूसरा शतक बनाने वाले मैन आफ द मैच रोस टेलर ने विलियमसन को उनके अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘विलियमसन ने हमारे लिए लगातार पांच अर्धशतक के साथ शानदार काम किया. हमने अलग तरह का खेल दिखाया. मैं थोड़े तेजी से रन बनाए और उसके बाद उसने भी तेजी से बल्लेबाजी की और 300 रन बनाना हमेशा मुश्किल होने वाला था.’’ टेलर ने कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत है कि युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज अच्छे प्रदर्शन के बाद हेनरी का भविष्य अच्छा है. भारत टेस्ट में कड़ी वापसी करेगा और हम उनके लिए तैयार हैं लेकिन हम आज की जीत का लुत्फ उठाएंगे.’’